• Home
  • News
  • Tragic accident in Barabanki! Car collides with truck, destroying entire family in an instant! Eight people dead.

बाराबंकी में दर्दनाक हादसा! ट्रक से टकराई कार, पलभर में उजड़ गया पूरा परिवार! आठ लोगों की मौत

  • Awaaz Desk
  • November 04, 2025 08:11 AM
Tragic accident in Barabanki! Car collides with truck, destroying entire family in an instant! Eight people dead.

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां देवा-फतेहपुर मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक ज्वैलर्स परिवार के सभी सदस्यों समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई। कल्याणी नदी पुल पर हुई अर्टिगा कार और ट्रक की टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जाता है कि परिवार कानपुर के बिठूर से गंगा स्नान कर वापस लौट रहा था। बाराबंकी सीएमओ डॉ. अवधेश कुमार यादव ने बताया कि इस हादसे में कुल 8 लोगों की जान गई, जिनमें एक ही परिवार के चार सदस्य और एक चालक भी शामिल था। जानकारी के अनुसार मृतक परिवार फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के मुंशीगंज मोहल्ले का निवासी था। प्रदीप कुमार सोनी अपने परिवार के साथ सोमवार रात कानपुर के बिठूर से दर्शन और गंगा स्नान कर वापस घर लौट रहे थे। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के कुत्तलुपुर गांव के पास कल्याणी नदी पुल पर इनकी अर्टिगा कार सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से जा भिड़ी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में प्रदीप कुमार सोनी, उनकी पत्नी माधुरी रस्तोगी, पुत्र नितिन और नैमिष के साथ ही बालाजी उर्फ महेश मिश्रा और चालक श्रीकांत शुक्ल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल इंद्रपाल और विष्णु को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया।


संबंधित आलेख: