• Home
  • News
  • Udham Singh Nagar: Gadarpur visit abruptly cancelled! Discussion of central leadership intervention intensifies, notice heats up politics

ऊधम सिंह नगरः गदरपुर दौरा अचानक रद्द! केंद्रीय नेतृत्व के दखल की चर्चा तेज, नोटिस से गरमाई राजनीति

  • Awaaz Desk
  • January 22, 2026 10:01 AM
Udham Singh Nagar: Gadarpur visit abruptly cancelled! Discussion of central leadership intervention intensifies, notice heats up politics

देहरादून। गदरपुर विधायक अरविन्द पाण्डे को अतिक्रमण मामले में नोटिस दिए जाने के बाद सियासत गरमाई हुई है। आज हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, अनिल बलूनी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को गदरपुर पहुंचना था, लेकिन अचानक उनका कार्यक्रम रद्द हो गया। अब कार्यक्रम रद्द होने को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि यह मामला अब दिल्ली तक पहुंच गया है। खबर ये भी है कि केंद्रीय नेतृत्व ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है। बता दें कि इन दिनों विधायक अरविंद पांडे सुर्खियों में हैं। अरविंद पांडे काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले में खुलकर बोल रहे हैं। इसके साथ ही कई ऐसे मामले हैं जिनपर अरविंद पांडे लगातार बयानबाजी कर रहे हैं, जिसके कारण बीजेपी असहज नजर आ रही है। अभी हाल ही में जिला प्रशासन ने अरविंद पांडे को अतिक्रमण का नोटिस दिया और अतिक्रमण को खाली करने के लिए कहा गया। इसके लिए उन्हें 15 दिन का समय दिया गया है। जिसके बाद से ही उत्तराखंड का सियासी माहौल गर्म हो गया। अरविंद पांडे ने भी बिना डरे अपनी बात रखने की बात कही, जिसके बाद बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने गदरपुर में बैठक का प्लान बनाया। जिसके लिए आज सभी को एकजुट होना था, लेकिन अचानक कार्यक्रम रद्द हो गया।


संबंधित आलेख: