• Home
  • News
  • Uttarakhand: Another vehicle falls into a ditch! Driver dies on the spot, another seriously injured

उत्तराखंड: खाई में गिरा एक और वाहन! चालक की मौके पर ही मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

  • Tapas Vishwas
  • November 18, 2025 11:11 AM
Uttarakhand: Another vehicle falls into a ditch! Driver dies on the spot, another seriously injured

उत्तराखंड में आए दिन कहीं न कहीं सड़क हादसे हो रहे हैं, जिसमें कई लोग घायल तो कई जान गंवा रहे हैं, लेकिन इन हादसों पर लगाम नहीं लग पा रहा है।  एक और सड़क हादसा विकासनगर-जुड्डो मार्ग पर हुआ है। जहां जुड्डो डैम के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।  हादसे में पिकअप सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई तो दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा विकासनगर-जुड्डो मोटर मार्ग पर जुड्डो डैम के पास हुआ है. जहां पिकअप वाहन संख्या UK 07 CA 1049 अनियंत्रित होकर करीब 220 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। पिकअप में चालक समेत दो लोग सवार थे। जिनमें से एक व्यक्ति की जान चली गई तो दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल, डाकपत्थर पुलिस चौकी को पिकअप हादसे की सूचना मिली थी। जिसके बाद एसडीआरएफ को इसकी जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही डाकपत्थर से अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जहां मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। गहरी खाई होने की वजह से रेस्क्यू में चुनौतियां पेश आईं। वहीं, एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर घायल को सुरक्षित खाई से बाहर निकाला। फिर एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भिजवाया। जबकि, हादसे में मृतक का भी रेस्क्यू किया गया। फिर शव को पुलिस को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि पिकअप पहाड़ इलाके से टेंट का सामान लेकर आ रहा था। जो हादसे का शिकार हो गया। मामले में एसडीआरएफ के अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर ने बताया कि पुलिस से जुड्डो डैम के पास एक पिकअप वाहन दुर्घटना होने की सूचना मिली थी। सूचना पर मौके पर टीम भेजी गई।  जहां हुकुम नाम के व्यक्ति को गंभीर अवस्था में अस्पताल भिजवाया गया। जबकि, मौके पर राशिद अली की मौत हो गई थी। शव को बरामद कर आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
 


संबंधित आलेख: