• Home
  • News
  • Uttarakhand: Major action taken in Home Guard uniform scam! CM Dhami orders suspension of DIG

उत्तराखण्डः होमगार्ड वर्दी घोटाले में बड़ा एक्शन! सीएम धामी ने दिए डीआईजी के निलंबन के आदेश

  • Awaaz Desk
  • January 24, 2026 07:01 AM
Uttarakhand: Major action taken in Home Guard uniform scam! CM Dhami orders suspension of DIG

देहरादून। उत्तराखण्ड सरकार ने होमगार्ड वर्दी घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए निदेशक होमगार्ड (डिप्टी कमांडेंट) अमिताभ श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के लिए संयुक्त जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि यह मामला वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के दौरान होमगार्ड्स के लिए वर्दी सामग्री की खरीद प्रक्रिया से जुड़ा है। इसमें टेंडर प्रक्रिया में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप सामने आए थे। महानिदेशक, होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा, देहरादून की ओर से शासन को भेजी गई रिपोर्ट में टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता के अभाव और नियमों के उल्लंघन की बात सामने आई थी। ऐसे में महानिदेशक की संस्तुति पर सीएम धामी ने डिप्टी कमांडेंट को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए संयुक्त जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। मामले को लेकर अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रूख अपनाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। किसी भी स्तर पर अनियमितता या भ्रष्ट आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही होमगार्ड विभाग में वर्दी घोटाला सामने आया था। ऐसे आरोप थे कि अफसरों ने ठेकेदारों से मिलीभगत कर एक करोड़ के सामान का तीन करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया। डीजी पीवीके प्रसाद ने मामले में आरोपी डिप्टी कमांडेंट के खिलाफ केस दर्ज करने के संबंध में शासन को रिपोर्ट भेज दी थी। वर्दी घोटाला सामने आने से उत्तराखंड में हड़कंप मचा हुआ था।


संबंधित आलेख: