उत्तराखण्डः प्रबंधन ने बंद की फैक्ट्री! कलेक्ट्रेट पहुंचे श्रमिक, रूका हुआ वेतन दिलाने की मांग

रुद्रपुर। पंतनगर सिडकुल की धागा बनाने वाली बीएसटी कम्पनी के श्रमिकों द्वारा आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम से मुलाकात की गई। इस दौरान श्रमिकों ने ज्ञापन सौंपते हुए रुका हुआ वेतन दिलाने की मांग की। साथ ही फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा अवैध तरीके से फैक्ट्री में की गई तालाबंदी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। कलेक्ट्रेट पहुंचे श्रमिकों का कहना था कि बीएसटी कंपनी को अवैध तरह से बंद किया गया है। बिना नोटिस दिए श्रमिकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया और तीन-तीन माह से श्रमिकों को सैलरी भी नहीं दी गई। जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है। उन्होंने कहा कि अब फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा फैक्ट्री से मशीन भी बाहर निकाली जा रही है, जिस पर रोक लगाई जाए, ताकि श्रमिकों का रुका हुआ पैसा मिल सके। श्रमिकों का कहना था कि उन्होंने कई वर्षों से बीएसटी कंपनी में काम किया, ऐसे में अब उनके साथ धोखा किया जा रहा है। एसडीएम ने श्रम विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।