• Home
  • News
  • Uttarakhand: Tragic accident in Dineshpur! Two bikes collide, one dead and three injured

उत्तराखण्डः दिनेशपुर में दर्दनाक हादसा! दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत और तीन घायल

  • Awaaz Desk
  • December 20, 2024 12:12 PM
Uttarakhand: Tragic accident in Dineshpur! Two bikes collide, one dead and three injured

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जनपद के दिनेशपुर थाना क्षेत्र में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई, जिसमे एक युवक की मौत हो गई, जबकि बाइकों पर सवार दो बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है दिनेशपुर के विजयनगर मोड पर दो बाइकों की भिड़ंत हुई, जिसमें एक बाइक सवार कार्तिक गाइन पुत्र कालिका पद की मौत हो गई, जबकि कार्तिक के दो बच्चे भी बाइक पर सवार थे वो गंभीर रूप से घायल हैं, और दूसरी बाइक पर सवार युवक को भी चोट आई है। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेजा और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। रुद्रपुर के एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के कार्रवाई की जा रही है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


संबंधित आलेख: