• Home
  • News
  • Wedding celebrations turn to mourning! The groom dies of a heart attack just hours after the wedding! The bride is distraught.

शादी की खुशियां मातम में बदलीं! निकाह के कुछ घंटे बाद हार्ट अटैक से दूल्हे की मौत! दुल्हन बदहवास

  • Awaaz Desk
  • November 10, 2025 06:11 AM
Wedding celebrations turn to mourning! The groom dies of a heart attack just hours after the wedding! The bride is distraught.

अमरोहा। यूपी के अमरोहा से एक दिल को झंकझोर देने वाली खबर सामने आई है, यहां  शादी के कुछ घंटे बाद ही हार्ट अटैक से दूल्हे की मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना के बाद जहां शादी की खुशियां मातम बदल गयीं, वहीं शादी के कुछ घंटों बाद ही सुहाग उजड़ने की घटना से दुल्हन सन्न है और उसका रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार अमरोहा के मोहल्ला नौगजा में 42 वर्षीय परवेज आलम उर्फ गुड्डू रहता था। उसके साथ 2 भाई पप्पू और मरहूम असलम भी उसी घर में रहते हैं। परवेज के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। परवेज उर्फ गुड्डू की जामा मस्जिद रोड पर किताबों की दुकान है। दोनों भाई उसी दुकान पर बैठते हैं। माता-पिता की मौत के चलते परवेज की शादी में देर हो गई। कुछ समय पहले ही बडा दरबार निवासी मो. अहमद कादरी की बेटी 33 वर्षीय सायमा कादरी से परवेज का निकाह तय हुआ था। बीते शनिवार को शाम 6 बजे परवेज अपने घर से बारात लेकर मोहल्ला नल नई बस्ती के नायाब बैंक्वेट हॉल पहुंचा। इसी बैंक्वेट हॉल में रविवार को परवेज और सायमा का वलीमा (रिसेप्शन) भी था। बताया जाता है कि बारात जाने के दौरान दूल्हे के दोस्तों ने जमकर डांस किया। इसके बाद बैंक्वेट हॉल में खाना-पानी हुआ, फिर काजी ने परवेज और सायमा का निकाह पढ़ा। इसके बाद रात करीब 1 बजे परवेज दुल्हन को विदा कराकर अपने घर ले गया। घर में निकाह के बाद की रस्में होने लगीं। सुबह करीब 4 बजे रस्मों के बीच परवेज को सीने में दर्द और घबराहट महसूस हुई। ऐसे में घरवाले तुरंत परवेज को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ये खबर सुनते ही दुल्हन बदहवास हो गई। परवेज की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।
 


संबंधित आलेख: