• Home
  • News
  • A heartbreaking accident: A passion for reels claimed a life! A young man, filming a video from a moving train window, fell and his body was torn into pieces.

दिल दहला देने वाला हादसाः रील के जुनून ने छीन ली जिंदगी! चलती ट्रेन की खिड़की से लटककर वीडियो बना रहा युवक गिरा, शरीर के हुए कई टुकड़े

  • Awaaz Desk
  • December 21, 2025 06:12 AM
A heartbreaking accident: A passion for reels claimed a life! A young man, filming a video from a moving train window, fell and his body was torn into pieces.

फर्रुखाबाद। सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए आजकल लोग किसी भी हद तक गुजरने को तैयार रहते हैं। लेकिन कभी-कभी खतरनाक स्टंटबाजी करना भारी पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला यूपी के फर्रुखाबाद जिले से सामने आया है। यहां आगरा से कोलकाता जा रही साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में रील बनाते समय एक यात्री गिर गया और ट्रेन के नीचे आने से उसकी कटकर मौत हो गई। इस दौरान युवक के शव के कई टुकड़े हो गए। वहीं हादसे के बाद चालक ने ट्रेन रोक दी और स्टाफ ने शव के टुकड़ों को इकट्ठा किया। मामला शनिवार का बताया जा रहा है। 
जानकारी के अनुसार आगरा कैंट से कोलकाता जा रही साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 10ः15 बजे के करीब हथियापुर रेलवे क्रासिंग से गुजरी। उसी समय एक डिब्बे में सवार युवक काफी देर से खिड़की के पास लटककर रील बना रहा था। मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के अर्रापहाड़पुर सब्जी मंडी के पास यात्री ट्रेन से नीचे गिर गया। कुछ ही देर में उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए। इसकी सूचना मिलते ही लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन में चल रहे सुरक्षा कर्मी और गार्डों ने करीब पौन घंटे में काफी दूर तक फैले शरीर के अंगों को एकत्रित करके डिब्बे में रखा। इसके बाद उसे फर्रुखाबाद स्टेशन पर जीआरपी को मेमो के साथ दे दिया। दूसरे डिब्बे में सवार कासगंज जिले के थाना पटियाली के गांव प्यारमपुर निवासी रामेश्वर ने बताया कि जो युवक ट्रेन से कटा है, उसे रील बनाते कुछ देर पहले ही देखा था। आशंका है कि सर्द हवा में रील बनाने के चक्कर में ही वह गिर गया।


संबंधित आलेख: