• Home
  • News
  • A horrifying accident in Thailand! A construction crane falls on a moving train, killing 22 passengers.

थाईलैंड में रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा! चलती ट्रेन पर गिरी कंस्ट्रक्शन क्रेन, 22 यात्रियों की दर्दनाक मौत

  • Awaaz Desk
  • January 14, 2026 05:01 AM
A horrifying accident in Thailand! A construction crane falls on a moving train, killing 22 passengers.

नई दिल्ली। थाईलैंड में एक भयावह हादसा हुआ है। यहां राजधानी बैंकॉक से देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से की ओर जा रही एक ट्रेन उस वक्त पटरी से उतर गई, जब एक कंस्ट्रक्शन क्रेन उसके एक डिब्बे पर गिर गई। इस हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है और 30 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा बुधवार सुबह बैंकॉक से 230 किमी (143 मील) उत्तर-पूर्व में, नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुआ है। ट्रेन उबोन रत्चाथानी प्रांत जा रही थी। हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर काम चल कहा था। काम को दौरान एक क्रेन ट्रेन के डिब्बे पर गिर गई। जिस वक्त क्रेन गिरी उस समय ट्रेन गुजर रही थी। क्रेन की टक्कर से ट्रेन पटरी से उतर गई और उसमें थोड़ी देर के लिए आग भी लग गई। पुलिस ने बताया कि आग बुझा दी गई है और अब बचाव कार्य जारी है। क्रेन और ट्रेन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन की छत अंदर धंस गई, खिड़कियां टूट गईं और मेटल का ढांचा मुड़ गया। कई यात्री मलबे में फंस गए। मेडिकल टीमें और बचावकर्मी भारी उपकरणों का इस्तेमाल करके फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकालने के लिए काम कर रहे हैं। यह ऑपरेशन मुश्किल है क्योंकि क्रेन और ट्रेन बहुत बुरी तरह से आपस में फंसे हुए हैं।हादसे के बाद थाईलैंड रेलवे ने बताया है कि सीटिंग प्लान के हिसाब से, जिस ट्रेन पर कंस्ट्रक्शन क्रेन गिरी उसमें 195 लोग सवार थे। हालांकि असली संख्या अलग हो सकती है। थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। थाईलैंड में इंडस्ट्रियल और कंस्ट्रक्शन साइट पर दुर्घटनाएं लंबे समय से आम हैं, जहां सेफ्टी नियमों को ठीक से लागू ना करने की वजह से अक्सर जानलेवा हादसे होते रहे हैं।


संबंधित आलेख: