• Home
  • News
  • A picture of harmony after the uproar: As the winter session concludes, the ruling and opposition parties meet for tea in Parliament! PM Modi and Priyanka Gandhi are seen together.

हंगामे के बाद सौहार्द की तस्वीरः शीतकालीन सत्र खत्म होते ही संसद में चाय पर मिले सत्ता-विपक्ष! पीएम मोदी और प्रियंका गांधी एक साथ नजर आए

  • Awaaz Desk
  • December 19, 2025 07:12 AM
A picture of harmony after the uproar: As the winter session concludes, the ruling and opposition parties meet for tea in Parliament! PM Modi and Priyanka Gandhi are seen together.

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र आज शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। इससे पहले ‘विकसित भारत-जी राम जी’ विधेयक को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ। हांलाकि आज शुक्रवार को सत्र सम्पन्न होने के बाद संसद परिसर से एक अलग ही तस्वीर सामने आई। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम दलों के सांसद एक साथ नजर आए। इस दौरान संसद के कामकाज और सत्र की कार्यवाही को लेकर चाय पर अनौपचारिक चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रियंका गांधी के बीच वायनाड को लेकर सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक बातचीत हुई। बैठक के दौरान सदस्यों ने प्रधानमंत्री के सामने नए संसद भवन में एक समर्पित हॉल की मांग रखी। इस पर एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि पुराने संसद भवन में भी ऐसी ही व्यवस्था थी, लेकिन उसका बहुत कम इस्तेमाल होता था। सदस्यों ने प्रधानमंत्री को यह भी बताया कि सत्र काफी उपयोगी रहा, हालांकि इसे और आगे बढ़ाया जा सकता था, क्योंकि देर रात तक विधेयक पारित करना आदर्श नहीं माना जाता। हल्के-फुल्के अंदाज़ में यह भी कहा गया कि विपक्ष के लगातार विरोध प्रदर्शन के कारण सत्र अपेक्षाकृत छोटा रहा। इस पर प्रधानमंत्री ने मज़ाकिया लहजे में कहा कि वह विपक्ष की आवाज़ों पर ज्यादा जोर नहीं डालना चाहते थे। दरअसल संसद सत्र के समापन के बाद प्रधानमंत्री द्वारा चाय पार्टी आयोजित करने की परंपरा रही है, जिसमें सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्षी दलों को भी आमंत्रित किया जाता है। इसे संसदीय लोकतंत्र में संवाद और सौहार्द का प्रतीक माना जाता है। चाय चर्चा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, ललन सिंह, किरण रिजिजू, अर्जुनराम मेघवाल, एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले, समाजवादी पार्टी सांसद राजीव राय, धर्मेंद्र यादव, और डीएमके सांसद ए राजा सहित कई फ्लोर लीडर मौजूद रहे।
 


संबंधित आलेख: