• Home
  • News
  • A shocking incident in Uttarakhand: A 12th-grade student was brutally murdered! Her throat was slit with a sharp weapon and her face was crushed with a stone.

उत्तराखण्ड में दिल दहला देने वाली वारदातः 12वीं की छात्रा की बेरहमी से हत्या! धारदार हथियार से गला रेता और पत्थर से कुचला चेहरा

  • Awaaz Desk
  • January 29, 2026 10:01 AM
 A shocking incident in Uttarakhand: A 12th-grade student was brutally murdered! Her throat was slit with a sharp weapon and her face was crushed with a stone.

विकासनगर। देहरादून के विकासनगर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, यहां कोतवाली क्षेत्र के ढालीपुर में 12वीं की छात्रा 18 वर्षीय मनीषा तोमर की निर्मम हत्या कर दी गई। छात्रा बुधवार शाम को अपने चचेरे भाई सुरेंद्र के साथ बाइक से दांत संबंधी समस्या की दवाई लेने विकासनगर गई थी। रात 90 बजे तक भी जब वह लौटी नहीं तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। अब घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर युवती की लाश मिली है। एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक युवती का चचेरा भाई फरार चल रहा है। मौके पर एफएसएल की टीम पहुंची हुई है। पुलिस को मृतका के चाचा ताऊ के परिवार से ही एक युवक पर हत्या का शक है। इस जघन्य वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। दूसरी तरफ पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस के सामने सबसे बड़ा चैलेंज ये है कि युवती जिस चचेरे भाई के साथ गई थी, वो आखिर कहां लापता हो गया। सवाल ये भी है कि कहीं उसके साथ भी कोई वारदात हो गई है, या फिर उसका इस घटना से कोई संबंध है। चचेरे भाई को ढूंढने और पूछताछ के बाद ही इस घटना की कड़ियां जुड़ सकेंगी। फिलहाल पुलिस उस युवक को सरगर्मी से हर जगह तलाश रही है, क्योंकि वही इस घटना की अहम कड़ी है। युवती के गले पर धारदार हथियार से वार किए गए हैं और चेहरे को पत्थर से बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। 


संबंधित आलेख: