उत्तराखण्डः ठण्ड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सोया युवक! दम घुटने से हुई मौत, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के हर्षिल से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां झाला के एक होटल में काम करने वाले युवक की कमरे में जली अंगीठी के धुएं की गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। पुलिस के अनुसार युवक वहां पर एक होटल में काम करता था और बीती मंगलवार देर रात को अंगीठी जलाकर सो गया था। हर्षिल थाने से मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय महेश, निवासी हीना झाला के एक होटल में काम करता था। वह बीती मंगलवार देर रात को क्षेत्र में बर्फबारी के कारण अधिक ठंड होने के कारण अपने कमरे में अंगीठी जलाकर सोया था। सुबह जब होटल में रुके यात्रियों को वह नहीं दिखा तो उन्होंने इसकी सूचना होटल स्वामी को दी। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उसके कमरे का दरवाजा तोड़ा तो पूरे कमरे में अंगीठी का धुंआ फैला हुआ था और वह मृत पड़ा हुआ था। उन्होंने इसकी सूचना हर्षिल थाने में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई की। उसके बाद शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार किया गया।