उत्तराखण्डः नैनीताल में कर्मचारियों का बड़ा आंदोलन! 18 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएसबी परिसर गेट पर जोरदार धरना-प्रदर्शन
नैनीताल। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड के प्रान्तीय कर्मचारियों ने अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएसबी परिसर गेट में धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना-प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि उनकी प्रमुख मांगों जिसमें सम्पूर्ण सेवाकाल में तीन पदोन्नति प्राप्त न कर सकने वाले कार्मिकों को 10, 16 एंव 26 वर्ष की सेवा उपरान्त एसीपी के अन्तर्गत पदोन्नत वेतनमान देने के साथ ही वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर किये जाने हेतु गठित वेतन समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाय। जिन कार्मिकों की कुल सेवा 10 वर्ष से अधिक की हो चुकी हो उन्हें पदोन्नति में सीथिलीकरण का लाभ दिये जाने हेतु निर्धारित अवधि से प्रमोशन की शर्त को हटाया जाय। उन्होंने शासन स्तर से मांगों के निस्तारण में हीला- हवाली पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि अगर कर्मचारियों की जायज मागों पर प्रदेश सरकार द्वारा कोई अहम निर्णय नही लिया गया, तो 21 फरवरी 2026 को राजधानी देहरादून में प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।