• Home
  • News
  • Big Breaking: Silver makes history! For the first time, the price surpassed ₹4 lakh per kg, sparking investor excitement and sending the market into a tailspin.

बिग ब्रेकिंगः चांदी ने रचा इतिहास! पहली बार 4 लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंचा भाव, निवेशकों में हलचल और बाजार में भूचाल

  • Awaaz Desk
  • January 29, 2026 06:01 AM
Big Breaking: Silver makes history! For the first time, the price surpassed ₹4 lakh per kg, sparking investor excitement and sending the market into a tailspin.

नई दिल्ली। देश के सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी की कीमतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया इतिहास बना लिया है। पहली बार चांदी का भाव 4 लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गया है। वहीं सोना भी तेजी के साथ 2 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब जाता दिख रहा है। इस तेजी से निवेशकों और आम लोगों दोनों के बीच चर्चा तेज हो गई है। कमोडिटी बाजार में चांदी की कीमतों में अचानक जोरदार उछाल देखा गया। एमसीएक्स पर चांदी के भाव में भारी तेजी आई और ये 4 लाख रुपये प्रति किलो से ऊपर निकल गई। जानकारों का कहना है कि इससे पहले चांदी कभी भी इस लेवल तक नहीं पहुंची थी। इसी तरह सोने की कीमतों में भी लगातार बढ़ोतरी जारी है और ये नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। इस तेजी के पीछे कई वजहें बताई जा रही हैं। सबसे बड़ा कारण ग्लोबल इकॉनोमी पर पड़ता हुआ असर है। दुनिया के कई देशों में आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं और भू-राजनीतिक तनाव भी बढ़ा हुआ है। ऐसे समय में निवेशक शेयर बाजार से पैसा निकालकर सुरक्षित निवेश की ओर जाते हैं। सोना और चांदी को हमेशा से सुरक्षित निवेश माना जाता है, इसलिए इनकी मांग तेजी से बढ़ी है। इसके अलावा अमेरिकी डॉलर में कमजोरी भी सोने-चांदी की कीमतों को ऊपर ले जा रही है। जब डॉलर कमजोर होता है, तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी सस्ते पड़ते हैं, जिससे उनकी मांग बढ़ जाती है। इसका असर सीधे भारतीय बाजार पर भी पड़ता है। शादी-ब्याह के सीजन और निवेश की बढ़ती मांग ने भी कीमतों को सपोर्ट दिया है। हालांकि आम लोगों के लिए ये बढ़ोतरी चिंता का कारण बन सकती है, क्योंकि गहने खरीदना अब और महंगा हो गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर मौजूदा हालात बने रहते हैं, तो आने वाले दिनों में सोना और चांदी और भी महंगे हो सकते हैं। हालांकि कीमतों में उतार.चढ़ाव भी संभव है, इसलिए निवेश करने से पहले सोच.समझकर फैसला लेना जरूरी है।


संबंधित आलेख: