• Home
  • News
  • Big action by Uttarakhand STF! Property worth Rs 41 lakh of two gangsters seized in UKSSSC paper leak case

उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई! यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में दो गैंगस्टरों की 41 लाख रुपए की संपत्ति जब्त

  • Tapas Vishwas
  • October 11, 2023 10:10 AM
Big action by Uttarakhand STF! Property worth Rs 41 lakh of two gangsters seized in UKSSSC paper leak case

उत्तराखंड एसटीएफ ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। उत्तराखंड एसटीएफ ने यूपी के दो गैंगस्टरों की करीब 41 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है। उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने इस पूरी कार्रवाई की जानकारी दी।

 उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गैंगस्टरों की 41 लाख रुपए की संपत्ति को जब्त किया है। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने अभीतक 64 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें से 12 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई हुई है जिनकी करीब 17.49 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त की गई है। उत्तराखंड एसटीएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस में बीती पांच अक्टूबर को धामपुर के पहाड़ी दरवाजा निवासी ललित राज शर्मा की जिला प्रशासन ने 23 लाख रुपए की चल संपत्ति को जब्त किया था। साथ ही लखनऊ प्रशासन के साथ मिलकर पुलिस ने योगेश्वर राव निवासी गोमती नगर लखनऊ की 18 लाख रुपए की चल अचल संपत्ति को भी जब्त किया गया है। उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि पेपर लीक केस में गैंगस्टर के मुकदमे में कुल 13 आरोपी है जिनके खिलाफ पिछले दिनों कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। अब तक हाकम सिंह की करीब पौने छह करोड़, अंकित रमोला की 40 लाख, चंदन सिंह मनराल की 8 करोड़, जयजीत दास की 51 लाख, दीपक शर्मा की 40 लाख, मनोज जोशी की 11 लाख, केंद्र पाल की 52 लाख, विपिन बिहारी की 11.47 लाख और शशिकांत की 90 लाख रुपए की संपत्तियों को जब्त किया जा चुका है। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में दिसंबर 2022 के दौरान एसटीएफ ने 24 नकल माफिया के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू की थी। गैंगस्टर एक्ट उन्हीं आरोपितों को शामिल किया गया, जिनका पेपर लीक करने में सीधा हाथ था। इन 24 आरोपितों ने प्रिंटिंग प्रेस और यूकेएसएसएससी से पेपर लीक कर अभ्यर्थियों को बेचा और करोड़ों रुपये अर्जित किए। इनमें से नकल माफिया हाकम सिंह की कुछ संपत्ति को ध्वस्त भी किया जा चुका है। उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में 22 जुलाई 2022 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद एसटीएफ ने 24 जुलाई 2022 से गिरफ्तारियों का दौर शुरू किया तब से लेकर अभीतक 64 आरोपियों को गिरफ्तारी हो चुकी है। कुछ आरोपी अभी भी रडार पर है। जिनकी तलाश में एसटीएफ दबिश दे रही है। साथ ही कार्रवाई के दौरान अब तक हाकम सिंह सहित 12 गैंगस्टर के आरोपियों की 17 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्तियों को जब्त की जा चुकी है। गैंगस्टर के मामले में अभी 11 और आरोपियों की संपत्तियों को जब्त कराए जाने की कार्रवाई चल रही है। 
 


संबंधित आलेख: