दुखदः रुद्रपुर एसओजी में तैनात कांस्टेबल संतोष रावत का निधन! एम्स में चल रहा था उपचार, पुलिस परिवार में शोक की लहर

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड पुलिस परिवार से एक दुखद खबर सामने आई है। रुद्रपुर एसओजी में तैनात कांस्टेबल संतोष रावत की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि वह अस्वस्थ्य चल रहे थे और उनका ऋषिकेश एम्स में उनका उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से पुलिस परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी। ऊधम सिंह नगर पुलिस ने कांस्टेबल संतोष रावत के निधन पर दुख जताया है।