बड़ा अग्निकाण्डः रुड़की में कबाड़ के गोदाम में धधकी आग! मची अफरा-तफरी, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
रुड़की। रुड़की में एक बड़ा अग्निकाण्ड हुआ है, यहां सालियर के पास एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और गोदाम में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही रुड़की दमकल विभाग की दो टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक कबाड़ के गोदाम में रखा पूरा प्लास्टिक का सामान जलकर खराब हो गया था। रुड़की फायर स्टेशन के लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब दो बजे सालियर निवासी शाकिर के कबाड़ के गोदाम में आग लगी थी। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। गोदाम के आसपास घनी आबादी थी, आबादी के पास तक आग नहीं पहुंच पाई। आबादी के पास आग पहुंचती तब तक काबू पा लिया गया था।