• Home
  • News
  • Big news: Encounter between police and criminals in Uttarakhand! Anami Istikaar injured in firing, cases filed in many states

बड़ी खबरः उत्तराखण्ड में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़! फायरिंग में घायल हुआ इनामी इस्तेकार, कई राज्यों में दर्ज हैं मुकदमे

  • Awaaz Desk
  • January 06, 2025 04:01 AM
Big news: Encounter between police and criminals in Uttarakhand! Anami Istikaar injured in firing, cases filed in many states

रुड़की। उत्तराखण्ड में एक बार फिर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। हरिद्वार के भगवानपुर में बाइक सवार बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान फायरिंग में बदमाश घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश 10 हजार का इनामी है और उसके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर डाडा जलालपुर गांव के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार बदमाश भागने लगा, जिसके बाद उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा बदमाश को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई और आत्मसमर्पण के लिए कहा गया, लेकिन बदमाश ने फिर से पुलिस टीम पर फायर झोंक गया। वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा बदमाश को पकड़ लिया गया। इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। वहीं पुलिस को मौके से बदमाश की मोटरसाइकिल, एक तमंचा और खोखा बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार बदमाश का नाम इस्तेकार उर्फ अमरूद उर्फ लौटा पुत्र इरफान उर्फ फना, निवासी सिकरौडा थाना भगवानपुर है। पकड़ा गया बदमाश गौकशी और चोरी का अपराध करता था, जो 10 हजार का इनामी अपराधी था। वहीं बदमाश के ऊपर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में मुकदमे दर्ज हैं। 


संबंधित आलेख: