• Home
  • News
  • Big news: Horrific road accident in Berasia, Bhopal! A tractor-trolley and a pickup collided violently, killing five members of the same family.

बड़ी खबरः भोपाल के बेरसिया में भयावह सड़क हादसा! ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

  • Awaaz Desk
  • January 15, 2026 07:01 AM
Big news: Horrific road accident in Berasia, Bhopal! A tractor-trolley and a pickup collided violently, killing five members of the same family.

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भयावह हादसा हुआ है, यहां बेरसिया इलाके में बुधवार देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप वाहन के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्यों समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि इस भीषण हादसे में 10 लोग घायल भी हो गए। बेरसिया थाना प्रभारी विजेंद्र सेन ने बताया कि नर्मदापुरम की ओर जा रही पिकअप और नर्मदापुरम से मकर संक्रांति के पर्व पर स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली की भोपाल जिले की बेरसिया तहसील के बाहरी इलाके में टक्कर हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पिकअप वाहन में सवार सिरोंज निवासी 40 वर्षीय मुकेश अहिरवार, 60 वर्षीय बबरी बाई, 14 वर्षीय दीपक, 60 वर्षीय लक्ष्मी बाई और 60 वर्षीय हरि बाई की मौके पर ही मौत हो गई। सेन ने आगे कहा कि दोनों वाहनों में सवार 3 बच्चों समेत कुल 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। मकर संक्रांति के अवसर पर नर्मदा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ हुए इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है ताकि हादसे का सही कारण सामने आ सके।


संबंधित आलेख: