• Home
  • News
  • Bihar: A grand Sita temple is being built on 67 acres in Punaura Dham! Modern facilities for pilgrims will be developed along with a 151 feet high sanctum sanctorum

बिहारः पुनौरा धाम में 67 एकड़ में बन रहा है भव्य सीता मंदिर! 151 फीट ऊंचे गर्भगृह के साथ विकसित होंगी तीर्थयात्रियों की आधुनिक सुविधाएं

  • Awaaz Desk
  • August 08, 2025 05:08 AM
Bihar: A grand Sita temple is being built on 67 acres in Punaura Dham! Modern facilities for pilgrims will be developed along with a 151 feet high sanctum sanctorum

पटना। गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार के दौरे पर रहेंगे। वह सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में माता सीता मंदिर का शिलान्यास पूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री शाह दोपहर 2 बजे देवी सीता की जन्मस्थली पवित्र पुनौरा धाम मंदिर और उसके परिसर के व्यापक विकास योजना की आधारशिला रखेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी संतों के साथ विराजमान रहेंगे। यह मंदिर बिहार ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लोगों के लिए आस्था का एक बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा। बता दें कि पुनौरा धाम हिंदूओं के लिए बहुत पवित्र तीर्थ स्थल है। यहां बनने वाला यह मंदिर परिसर 67 एकड़ भूमि में फैला होगा और इसे सिर्फ 11 महीनों में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी मॉनीटरिंग बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम करेगा। मंदिर निर्माण का काम शिलान्यास के बाद रफ्तार से शुरू कर दिया जाएगा। इस मंदिर परिसर में 151 फीट ऊंचा मुख्य मंदिर होगा। इसके साथ ही तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र, ऑडिटोरियम, यात्री अतिथि गृह, माता जानकी कुंड घाट, भंडारा स्थल, मंदिर प्रवेश द्वार, जन सुविधाएं, यज्ञ मंडप एवं अनुष्ठान मंडप, पर्यटक सुविधा केंद्र और टेंसाइल छतरी का निर्माण किया जाएगा। ई.कार्ट स्टेशन, प्रसाद भोग एवं रसोई घर, म्यूजियम, भजन संध्या स्थल, मिथिला हाट, वेद पाठशाला एवं पुस्तकालय, कैफेटेरिया एवं फूड कोर्ट, यात्री डॉरमेट्री भवन और मंदिर रोड पाथवे एवं पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। पहले से मौजूद मां जानकी कुंड का सौंदर्यीकरण भी इस योजना का हिस्सा है।


संबंधित आलेख: