• Home
  • News
  • Tejashwi Yadav said- I do not want to clash with the commission, but I cannot remain silent on the wrong list

तेजस्वी यादव बोले- आयोग से टकराना नहीं चाहते, लेकिन गड़बड़ सूची पर चुप भी नहीं रह सकते

  • Awaaz Desk
  • August 05, 2025 11:08 AM
Tejashwi Yadav said- I do not want to clash with the commission, but I cannot remain silent on the wrong list

पटना। चुनाव आयोग द्वारा दो मतदाता पहचान पत्र मामले में दिए गए नोटिस पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग को इसका जवाब दिया जाएगा। इसमें क्या बड़ी बात है? तेजस्वी ने कहा कि चुनाव आयोग को हमें उन कई मतदाताओं के बारे में बताना चाहिए जिनके नाम लिस्ट में नहीं हैं। एक ही घर के 50 लोगों के नाम जोड़ दिए गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा ऐसी कई विसंगतियां हैं। हम इसे चुनाव आयोग को भेजेंगे और अदालत के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे। बता दें कि चुनाव आयोग के अनुसार, तेजस्वी यादव की प्रेस क्रॉन्फ्रेंस के दौरान दिखाए गए ईपिक संख्या RAB2916120 की जांच की जाएगी। आयोग ने तेजस्वी यादव से इसकी मूल प्रति मांगी है, जिसके लिए चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग की प्राथमिक जांच के अनुसार, तेजस्वी को ईपिक कार्ड का विवरण (कार्ड की मूल प्रति सहित) आयोग को उपलब्ध कराने को कहा गया है ताकि इसकी गहन जांच की जा सके। दरअसल, तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है। तेजस्वी ने कहा था कि उन्होंने अपने EPIC नंबर (RAB2916120) को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सर्च किया, लेकिन 'नो रिकॉर्ड फाउंड' का मैसेज आया। इसी बात को लेकर उन्होंने आयोग पर सवाल उठाए थे।


संबंधित आलेख: