• Home
  • News
  • Uttarakhand: Madhavi Foundation's 70th eye camp! More than 60 people got relief, 19 selected patients will be operated free of cost

उत्तराखण्डः माधवी फाउंडेशन का 70वां नेत्र चिकित्सा शिविर! 60 से अधिक लोगों को मिली राहत, 19 चयनित मरीजों का होगा निःशुल्क ऑपरेशन

  • Awaaz Desk
  • August 05, 2025 11:08 AM
Uttarakhand: Madhavi Foundation's 70th eye camp! More than 60 people got relief, 19 selected patients will be operated free of cost

हल्दूचौड़। माधवी फाउंडेशन द्वारा प्रभु नेत्रालय के सहयोग से मंगलवार को ग्राम पंचायत दौलिया, हल्दूचौड़ में संस्था के 70वें निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा 60 से अधिक ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई तथा सभी को निःशुल्क दवाइयां व चश्मा नंबर प्रदान किए गए। इस अवसर पर 19 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया, जिनके लिए आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बिना टांका, बिना चीरा व बिना दर्द वाली फेको विधि द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन बुधवार को किया जाएगा। मरीजों को कैंप स्थल से अस्पताल तक लाने-ले जाने व ऑपरेशन के बाद घर पहुंचाने की व्यवस्था माधवी फाउंडेशन और प्रभु नेत्रालय की टीम द्वारा की जा रही है, साथ ही हॉस्पिटल में  मरीजों का खाना इत्यादि भी निशुल्क रहेगा। कार्यक्रम में राधा कैलाश भट्ट, दीपा भट्ट, कैलाश भट्ट, भुवन भट्ट, महेश जोशी, भोला जोशी आदि ने शिरकत की। इस दौरान कार्यक्रम में विनोद दुमका का कार्य बहुत अच्छा रहा। शिविर में डॉ  अंकित गुप्ता और उनकी अनुभवी चिकित्सकों की टीम की उपस्थिति ने ग्रामीणों को अत्याधुनिक नेत्र चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराईं। माधवी फाउंडेशन के अध्यक्ष पीयूष जोशी ने बताया कि हमारा संकल्प है कि, सेवा ही संकल्प। के उद्देश्य को लेकर चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधा को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किए जाते रहेंगे। इस दौरान पूजा जोशी, पुष्पा जोशी, करन भट्ट, जगत सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।


संबंधित आलेख: