चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में हलचल! अनंत सिंह की धमाकेदार वापसी, जेडीयू से चुनाव लड़ने की घोषणा

पटना। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सियासी हलचल लगातार तेज होती जा रही है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां की राजनीति में ‘छोटे सरकार’ के नाम से चर्चित मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने पटना के बेऊर जेल से रिहा हो गए हैं। जेल से रिहा होते ही उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया है। कहा कि वे अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी से लड़ेंगे। बुधवार को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद अनंत सिंह जेल से बाहर आए। बाहर आते ही उन्होंने नीतीश कुमार की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि नीतीश ने जनता के लिए हर काम किया है और आगे भी करेंगे। वह अभी 25 साल तक और काम करेंगे। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि वह 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र मोकामा से ही लड़ेंगे। उन्होंने ऐलान किया कि वह जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, हालांकि उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से इस संबंध में अभी कोई बात नहीं हुई है। अनंत सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव में उनकी 15 सीट भी नहीं आयेंगी। पूर्व विधायक ने कहा कि 6 साल पहले वे सांसद बनना चाहते थे, लेकिन अब उनकी इच्छा मर चुकी है और अब वह सांसद नहीं बनना चाहते हैं, केवल विधायक बनकर संतुष्ट रहेंगे।