• Home
  • News
  • Bihar: Another big announcement by CM Nitish Kumar! There will be bumper recruitment of teachers

बिहारः सीएम नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान! शिक्षकों की बंपर भर्ती होगी

  • Awaaz Desk
  • July 16, 2025 09:07 AM
Bihar: Another big announcement by CM Nitish Kumar! There will be bumper recruitment of teachers

पटना। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में जहां राजनीतिक हलचल बढ़ गयी है, वहीं सरकार लगातार बड़े-बड़े ऐलान कर रही है। इसी क्रम में सरकार ने शिक्षकों की बंपर भर्ती का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि हमने शिक्षा विभाग को सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की तुरंत गणना करने और TRE 4 (Teacher Recruitment Examination- 4) की परीक्षा शीघ्र आयोजित करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि इन नियुक्तियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ केवल बिहार की मूल निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब बिहार में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है और इसे सरकार द्वारा युवाओं और खासतौर पर महिला वोटर्स को साधने की एक बड़ी पहल माना जा रहा है। TRE 4 (Teacher Recruitment Exam - 4) परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा है। इस परीक्षा के माध्यम से बिहार के सरकारी स्कूलों में विभिन्न स्तरों पर शिक्षकों की भर्ती की जाती है, जिसमें प्राथमिक (कक्षा 1-5), मध्य विद्यालय (कक्षा 6-8), माध्यमिक (कक्षा 9-10) और उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12) के शिक्षक शामिल हैं।


संबंधित आलेख: