बिहारः मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट! कई जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना, अगले 48 घंटे भारी

पटना। देशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने बिहार में अगले 48 घंटों तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है। आईएमडी ने कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। स्थानीय नागरिकों को हालातों पर नजर बनाए रखनी है और जल भराव होने पर सुरक्षित स्थानों की तरफ प्रस्थान करने के लिए तैयार रहना होगा। इससे पहले मौसम विभाग ने 13 जुलाई को पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग के अनुसार बिहार में दोबारा मानसून सक्रिय हो चुका है। यहां पिछले कुछ दिनों से काफी गर्मी पड़ रही थी। ऐसे में मानसून के दोबारा सक्रिय होने से गर्मी से राहत जरूरी मिलेगी। हालांकि मूसलाधार बारिश होने पर जल जमाव से परेशानी हो सकती है। मौसम विभाग ने बिहार के 20 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और वज्रपात की भी आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिन में राज्य का अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री तक कम हो सकता है। हालांकि, न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने बिहार के उत्तर पश्चिम और दक्षिणी इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और नवादा जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।