• Home
  • News
  • Bihar: Union Minister Chirag Paswan expressed concern over law and order! Said- criminals are directly challenging the law and administration

बिहारः केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लॉ एंड ऑर्डर पर जताई चिंता! बोले- कानून और प्रशासन को सीधी चुनौती दे रहे हैं अपराधी

  • Awaaz Desk
  • July 17, 2025 01:07 PM
Bihar: Union Minister Chirag Paswan expressed concern over law and order! Said- criminals are directly challenging the law and administration

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया और केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है। उन्होंने पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द ही कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ठोस और कड़े कदम उठाए जायेंगे। उन्होंने एक्स पर लिखा कि बिहार में कानून व्यवस्था आज एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है। प्रतिदिन हत्याएं हो रही है, अपराधियों का मनोबल आसमान पर है। पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली समझ से परे है। आज पटना के रिहायशी इलाके में स्थित पारस अस्पताल के अंदर घुसकर अपराधियों द्वारा सरेआम गोलीबारी की घटना इस बात का प्रमाण है कि अपराधी अब कानून और प्रशासन को सीधी चुनौती दे रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बढ़ते अपराधिक मामले चिंताजनक है। उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ठोस और कड़े कदम उठाएगा। बता दें कि पटना के पारस अस्पताल में हथियारबंद कुछ लोगों ने पैरोल पर जेल से बाहर आए हत्या के दोषी को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बक्सर जिले के निवासी चंदन के रूप में हुई है और वह इलाज के लिए अस्पताल गया था। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिखाई दे रहा है कि पांच हथियारबंद लोग अस्पताल के आईसीयू में घुस रहे हैं और व्यक्ति पर गोलियां चला रहे हैं। 


संबंधित आलेख: