• Home
  • News
  • Bihar: Major changes in the Jansuraj Party! All units from the Panchayat to the state level are dissolved, and a new structure will be launched within the next month and a half.

बिहारः जनसुराज पार्टी में बड़ा बदलाव! पंचायत से राज्य स्तर तक सभी इकाइयां भंग, अगले डेढ़ माह में नए ढांचे की शुरुआत

  • Awaaz Desk
  • November 24, 2025 07:11 AM
Bihar: Major changes in the Jansuraj Party! All units from the Panchayat to the state level are dissolved, and a new structure will be launched within the next month and a half.

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक पार्टी की सभी संगठनात्मक इकाइयों को भंग कर दिया है। पार्टी प्रवक्ता सैयद मसिह उद्दीन ने एक बयान में कहा कि अगले डेढ़ माह में नई इकाइयां स्थापित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय पटना में आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने की। बैठक में प्रशांत किशोर के साथ पार्टी के नेताओं, जैसे पूर्व सेना उपाध्यक्ष एसके सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह और वरिष्ठ अधिवक्ता वाईवी गिरी भी उपस्थित थे। बयान में कहा गया कि पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं को राज्य की सभी 12 संभागों की जिम्मेदारी सौंपी है, जहां वे एक प्रभावी और सक्रिय संगठनात्मक ढांचा फिर से बनाएंगे। पार्टी नेताओं की यह टीम हार के कारणों की पहचान करने और अनुशासनहीनता या आंतरिक विश्वासघात में दोषी नेताओं के संबंध में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए विस्तृत चर्चा करेगी। जन सुराज पार्टी विधानसभा चुनावों में अपना खाता भी नहीं खोल पाई और उसके अधिकांश उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए।


संबंधित आलेख: