• Home
  • News
  • Bihar: Sensational incident in Begusarai! Brother-in-law killed his brother-in-law by chopping him with a spade, police arrested him

बिहारः बेगूसराय में सनसनीखेज वारदात! साले ने बहनोई की कुदाल से काटकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • Awaaz Desk
  • June 30, 2025 06:06 AM
Bihar: Sensational incident in Begusarai! Brother-in-law killed his brother-in-law by chopping him with a spade, police arrested him

बेगूसराय। बिहार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक साले ने अपने बहनोई की दिनदहाड़े कुदाल से काटकर उसकी हत्या कर दी। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के कैंची मोड़ की है। मृतक की पहचान घर पटना जिला निवासी लौंगी मांझी के रूप में हुई है, जबकि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान लखीसराय जिला निवासी पहलाज मांझी के रूप में हुई है। पुलिस ने पहलाज मांझी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि साले और बहनोई का परिवार एक सप्ताह पूर्व कैंची मोड पर मृतक के मामा के घर रहने आया था और दोनों चिमनी भट्ठा में मजदूरी का काम करते थे। आरोप है कि साले पहलाद मांझी ने अपने बहनोई लौंगी मांझी को कुदाल से सिर पर दो बार प्रहार कर दिया जिससे लौंगी मांझी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही तेघड़ा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में तेघड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना स्थल से पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया हुआ खून से सना कुदाल भी बरामद कर लिया है। घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि रविवार को दोपहर 3 बजे मृतक और आरोपी एक ही रूम में सोए हुए थे। इसी बीच आरोपी ने  सोये अवस्था में ही मृतक के गर्दन पर कुदाल से दो दफा वार कर दिया जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। मृतक के छोटे बेटे ने शोर मचाया तब जाकर घर के लोगों को घटना की जानकारी लगी। हालांकि घटना को किस वजह से अंजाम दिया है यह स्पष्ट नहीं है और ना ही परिजन कोई कारण बता पा रहे हैं।


संबंधित आलेख: