• Home
  • News
  • Bihar: So is Tej Pratap Yadav going to take a big decision? Unfollowed family members, speculations rife

बिहारः तो क्या कोई बड़ा फैसला लेने वाले हैं तेज प्रताप यादव? परिवार के सदस्यों को किया अनफॉलो, अटकलों का बाजार गर्म

  • Awaaz Desk
  • July 25, 2025 12:07 PM
Bihar: So is Tej Pratap Yadav going to take a big decision? Unfollowed family members, speculations rife

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल लगातार तेज होती जा रही है। इस बीच तेज प्रताप यादव ने एक्स पर अपनी ही पार्टी और परिवार से दूरी बनाते हुए आरजेडी के आधिकारिक हैंडल के साथ-साथ अपनी बहन और लोकसभा सांसद मीसा भारती, राज लक्ष्मी यादव, हेमा यादव और परिवार के अन्य सदस्यों को अनफॉलो कर दिया है। हालांकि तेज प्रताप आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को फॉलो कर रहे हैं। तेज प्रताप के इस कदम से अटकलों का बाजार गर्म है कि क्या वह कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। तेज प्रताप यादव पहले अपने सोशल मीडिया पर 14 लोगों को फॉलो करते थे लेकिन अब केवल 6 लोगों को ही फॉलो कर रहे हैं। तेज प्रताप के फॉलोइंग लिस्ट में टीम तेज प्रताप यादव, अखिलेश यादव, राबड़ी देवी, रितेश देशमुख, तेजस्वी यादव और लालू यादव हैं। तेज प्रताप एक्स हैंडल देखने पर पता चलता है कि वह पार्टी संस्थापक और अपने पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी को फ़ॉलो कर रहे हैं। वह अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को भी फ़ॉलो करते हैं। तेज प्रताप समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव और अभिनेता रितेश देशमुख को भी फ़ॉलो करते हैं। अखिलेश यादव और तेज प्रताप के बीच मधुर रिश्ते किसी से छिपे नहीं है। तेज प्रताप यादव ने अभी हाल में एक्स पर AI द्वारा बनाई गई एक तस्वीर पोस्ट की थी। जिसमें तेज प्रताप सो रहे हैं। तस्वीर में पीएम मोदी और तेज प्रताप बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीएम मोदी उनसे कहते हैं, "कृपया हमारी पार्टी में शामिल हो जाइए।" तेज प्रताप जवाब देते हैं- "मेरी अपनी पार्टी है। आप मेरी पार्टी से जुड़ जाइए।" साथ में एक संदेश है, "सत्ता के लिए सपने बेचने वाले बहुत हैं। हम वो हैं जो सपनों में भी ख्याल नहीं बेचते।"


संबंधित आलेख: