• Home
  • News
  • Bihar: Tejaswi Yadav angry at the ruling party! Accused of disturbing the speech

बिहारः सत्ता पक्ष पर बिफरे तेजस्वी यादव! भाषण को डिस्टर्ब करने का लगाया आरोप

  • Awaaz Desk
  • July 24, 2025 01:07 PM
Bihar: Tejaswi Yadav angry at the ruling party! Accused of disturbing the speech

पटना। बिहार में विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। सत्र के दौरान आज गुरूवार को भी खासा हंगामा हुआ। हंगामे के बाद नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष ने उनके भाषण को डिस्टर्ब करने की कोशिश की। तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे चरित्र को बदनाम करने की कोशिश की गई। तेजस्वी ने कहा कि जब सत्ता खिसक रही है तो इस तरह का वातावरण क्रिएट किया जा रहा है। तेजस्वी ने कहा कि मुझ पर अपशब्द बोलने का आरोप लगाया गया। हमने कहा कि तुम कौन होते हो तय करने वाले... यह भी अपशब्द हो गया? ज्यादा जोर से बोलिएगा तो पैंट गीला हो जाएगा। यह अपशब्द थोड़े है? टोंट है... व्यंग है... इसको आप अपशब्द कहेंगे? लेकिन अपशब्द तो हम सुन रहे थे। मेरे माता-पिता को गाली दी जा रही थी। उनके मंत्री कूदते रहते हैं बिना किसी तर्क के सच सुनने की हिम्मत भाजपाई गुंडो में नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि इनके पास कोई जवाब नहीं था। यह लोग चाहते थे उत्पात मचाना। पहली बार ऐसा देखा गया कि सत्ता पक्ष ही कूद रहा है, हल्ला हंगामा कर रहा है। विपक्ष का काम है सवाल पूछना, आपका काम है जवाब देना। लोकतंत्र के मंदिर को इन लोगों ने गंदा करने का प्रयास किया है। तेजस्वी ने कहा कि हमने 5 साल के कार्यकाल में अगर किसी को बुरा लगा हो तो माफी मांगी। हमने असंसदीय भाषा का प्रयोग या कभी किसी को गाली नहीं दिया और ये लोग गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। अब लग रहा है कुर्सी खिसक रही है, सत्ता में आने वाले नहीं है तो कुछ भी कर लें।


संबंधित आलेख: