उत्तराखण्डः एसटीएफ और पुलिस की बड़ी कार्रवाई! पिस्टल का जखीरा बरामद, तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर। उत्तराखंड एसटीएफ और रुद्रपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध हथियारों के अंतर्राज्यीय नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है। एसटीएफ को आठ अवैध ऑटोमैटिक पिस्टल और मैगजीन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस नेटवर्क के तार उत्तराखंड से लेकर मध्यप्रदेश तक जुड़े हुए हैं। पिछले दिनों पुलिस को पंचायत चुनाव के मद्देनजर अन्य राज्यों से अवैध हथियार लाकर उत्तराखंड में तस्करी किए जाने के इनपुट मिले थे। जिसके आधार पर एसटीएफ टीम एक्टिव हो गई। बीती रात सूचना के आधार पर एसटीएफ और रुद्रपुर पुलिस ने ग्राम बागवाला के रहने वाले खजान सिंह को आठ अवैध ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी इससे पहले भी अवैध हथियार और लूट के मुकदमे में गिरफ्तार किया जा चुंका है। आरोपी पिछले कई वर्षों से अपने साथियों के साथ मध्यप्रदेश बहरानपुर के सरताज नामक व्यक्ति से अवैध हथियार खरीदकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में सप्लाई करते थे।