• Home
  • News
  • Bihar: Terror of criminals! Junk dealer shot dead in Muzaffarpur, commotion ensues

बिहारः अपराधियों का आतंक! मुजफ्फरपुर में कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

  • Awaaz Desk
  • July 24, 2025 01:07 PM
Bihar: Terror of criminals! Junk dealer shot dead in Muzaffarpur, commotion ensues

मुजफ्फरपुर। बिहार में अपराधियों का आतंक लगातार जारी है। आलम ये है कि खुलेआम आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा घटनाक्रम मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है। यहां एक कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान मोहम्मद गुलाब के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक वह दुकान बंदकर बाहर बैठा था, तभी अपराधियों ने उन्हें सिर में गोली मार दी और घटनास्थल से फरार हो गए। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में गुलाब को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि यह वारदात सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया के पास हुई। गोलीबारी के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। मौत की खबर मिलते ही गुलाब के परिजन आक्रोशित हो गए और स्थानीय लोगों और परिजनों ने शव को एनएच 28 पर रखकर सड़क जाम कर दिया। परिजनों ने आरोपी के घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियों में भी आग लगा दी। बवाल बढ़ता देख एसडीपीओ विनीत सिन्हा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझाया। इस दौरान जब प्रदर्शन कर रहे लोग नहीं माने तो पुलिस ने बल का प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, आपसी विवाद में हत्या की जाने की बात फिलहाल सामने आई है। पुलिस ने कबाड़ी व्यवसायी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि गुलाब को तीन गोलियां लगी हैं। पुलिस फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।


संबंधित आलेख: