छांगुर बाबा को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान! बोले- देश का स्वरूप बिगाड़ने का काम कर रहे हैं ये लोग

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छांगुर बाबा और अवैध धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बयान में कहा कि बलरामपुर में धर्मांतरण की साजिश की गई, लेकिन धर्मांतरण कराने वालों पर बड़ी कार्रवाई भी की गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी छांगुर बाबा ने धर्मांतरण कराने के लिए अलग-अलग रेट तय किए थे। ये लोग देश का स्वरूप बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। बता दें कि बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण के मामले में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया गया है। सीएम योगी ने कहा कि बलरामपुर में धर्मांतरण की साजिश की गई। धर्मांतरण कराने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।
सीएम योगी ने बाबा छांगुर के कारनामों का जिक्र करते हुए कहा कि कैसे धर्मांतरण करना है, इसका उसने रेट भी तय किया थे। सीएम योगी ने कहा कि ऐसे लोग देश का स्वरूप बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि आपने देखा होगा किस प्रकार की साजिशें हो रही हैं। अभी बलरामपुर में हम लोगों ने बड़ी कार्रवाई को आगे बढ़ाया। आपने देखा होगा, उसने रेट तय किए, धर्मांतरण के कार्यक्रम को कैसे आगे बढ़ाना है। हिंदुओं में, ब्राह्मणों में, क्षत्रियों में, सिखों में, ओबीसी जातियों में, अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों में, लोगों को कैसे धर्मांतरण करना है, सबके रेट उसने तय किए हुए थे। विदेशों से धनराशि आ रही थीं।सीएम योगी ने आगे कहा कि आप सोचिए, 100 करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन अब तक उसके 40 खातों में प्राप्त हुआ है और वह लगातार उस अभियान को बढ़ाने का कार्य कर रहा था। इस रूप में देश का स्वरूप बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। परिस्थितियां बदली हैं, उद्देश्य उनका वही है जो उस समय था, हां, काम का तरीका उन्होंने बदला है।