• Home
  • News
  • Commendable initiative of young doctors in Srinagar! On the occasion of Diwali, the condition of the needy reached the slums, health checkup was done by setting up a camp.

श्रीनगर में युवा डॉक्टरों की सराहनीय पहल! दीपावली के मौके पर मलिन बस्तियों में पहुंचकर जरूतमंदों का जाना हाल, शिविर लगाकर किया स्वास्थ्य परीक्षण

  • Awaaz Desk
  • November 04, 2024 04:11 AM
Commendable initiative of young doctors in Srinagar! On the occasion of Diwali, the condition of the needy reached the slums, health checkup was done by setting up a camp.

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में दीपावली के मौके पर युवाओं ने एक सराहनीय पहल करते हुए नगर की मलिन बस्तियों में जाकर स्वास्थ्य शिविर लगाया। इस दौरान सयुंक्त चिकित्सालय के युवा डाक्टर शुभम् बंगवाल व डाक्टर शंशाक मंमगाई द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मौके पर यूथ क्लब श्रीनगर गढ़वाल के नेतृत्व में मलिन बस्ती में जाकर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में दवाई वितरण के साथ मालिन बस्ती में जीवन यापन करने वाले लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करते हुए स्वच्छता बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया गया। मौके पर कबाड़ बिनकर जीवन यापन करने वाले बच्चों को उपहार स्वरूप शिक्षण सामग्री, पटाखे, मिठाई वितरण भी की गई। इस अवसर पर शिक्षक महेश गिरि व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. प्रदीप अथ्वाल ने युवाओं की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से और लोगों को भी प्रेरणा मिलती है और जरूरतमंदों तक मदद पहुंचती है। उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को भी इस प्रकार के कार्यक्रम व शिविर आयोजित कर जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आना चाहिए। 

 


संबंधित आलेख: