• Home
  • News
  • During the morning walk, CM Dhami conveyed PM Modi's Ram-Ram to the elders! people blessed

मॉर्निंग वॉक के दौरान सीएम धामी ने बड़े बुजुर्गों तक पहुंचाया पीएम मोदी का राम-राम! लोगों ने दिया आशीर्वाद 

  • Tapas Vishwas
  • April 12, 2024 10:04 AM
During the morning walk, CM Dhami conveyed PM Modi's Ram-Ram to the elders! people blessed

ऋषिकेश में पीएम मोदी की रैली संपन्न होने के बाद रात को सीएम धामी खटीमा पहुंचे। आज सीएम धामी जब मॉर्निंग वॉक पर निकले तो वो लोगों से मिलते दिखे। इस दौरान वो लोगों को नमस्ते, राम-राम कहते देखे गए। सीएम ये भी कहते सुने गए कि पीएम मोदी जी ने आपको नमस्कार, राम-राम भेजा है। 

गुरुवार को ऋषिकेश में पीएम मोदी की रैली हुई थी। रैली के दौरान पीएम मोदी ने लोगों को दो पर्सनल काम सौंपे थे। पहला काम गांव शहर के मंदिरों में नमन करके उनके लिए आशीर्वाद मांगना था। दूसरा काम गांव के बड़े-बुजुर्गों को उनकी ओर से प्रणाम,राम-राम कहकर दुआएं लेना था। सीएम धामी ने आज पीएम मोदी का संदेश बड़े-बुजुर्गों तक पहुंचाया। खटीमा में मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने बड़े बुजुर्गों तक पीएम मोदी का प्रणाम और राम-राम पहुंचाया। खटीमा में प्रातः काल की सैर पर बड़े-बुजुर्गों से मिलते हुए प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड से विशेष लगाव और जुड़ाव को लेकर चर्चा भी की। दरअसल ऋषिकेश में गुरुवार को आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बड़े बुजुर्गों तक उनकी राम-राम पहुंचाने का अनुरोध किया था। खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह की सैर के दौरान स्थानीय जनता से भेंट की। उनका हाल चाल पूछा और बड़े बुजुर्गों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रणाम और राम-राम पहुंचाया। मुख्यमंत्री ने लोगों से लोकसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने का आग्रह भी किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब भी पार्टी कार्यकर्ताओं को कोई कार्य सौंपते हैं तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद अगुवाई करके उस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने में जुट जाते हैं। 


संबंधित आलेख: