• Home
  • News
  • Earthquake tremors felt in Uttarkashi, Uttarakhand! Very low intensity, administration on alert

उत्तराखण्ड में फिर डोली धरतीः उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके! तीव्रता बेहद कम, प्रशासन अलर्ट मोड पर

  • Awaaz Desk
  • January 27, 2026 08:01 AM
Earthquake tremors felt in Uttarkashi, Uttarakhand! Very low intensity, administration on alert

उत्तरकाशी। उत्तराखण्ड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सोमवार देर रात उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में भूकंप के झटके महसूस होने पर हड़कंप मच गया। हालांकि भूकंप की तीव्रता न्यूनतम रही। वहीं चिन्यालीसौड़, डुण्डा, भटवाड़ी, मोरी, पुरोला, बड़कोट में भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए। आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसाई ने बताया कि उत्तरकाशी में सोमवार को रात 10ः05 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके पश्चात तीव्रता के लिए कंट्रोल रूम के द्वारा आईएमडी देहरादून को दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया गया, लेकिन भूकंप की तीव्रता के अपडेट के लिए आईएमडी द्वारा बताया गया कि इसकी तीव्रता बहुत ही न्यून होने के कारण सिस्टम पर शो नहीं कर रहा है। इसके साथ ही तहसील चिन्यालीसौड़, डुण्डा, भटवाड़ी, मोरी, पुरोला, बड़कोट में भूकंप के सूचना ली गई है। उनके द्वारा बताया कि हमारे क्षेत्र में कहीं पर भी भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए। जनपद के सभी तहसील क्षेत्र में कुशलता है। वहीं उन्होंने सभी कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। कहा कि स्कूल आदि जगहों पर भूकंप से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। गौर हो कि हिमालयी राज्य उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है। भूकंप के लिहाज से प्रदेश जोन 5 में आता है। उत्तरकाशी जनपद की बात करें तो यह भूकंप के दृष्टिकोण से जोन चार और पांच में आता है।


संबंधित आलेख: