उत्तराखण्ड में अचानक बदला मौसम का मिजाज! केदारनाथ धाम सहित ऊंची चोटियों पर भारी हिमपात, नैनीताल समेत कई जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार
देहरादून। उत्तराखण्ड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। देर रात से केदारनाथ धाम में हल्की बर्फबारी हो रही है। ज्योर्तिमठ क्षेत्र में भी मौसम बदला हुआ है। ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में आज बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। वहीं देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृटि एवं झोंकेदार हवाएं चलने का अंदेशा जताया गया है। बताते चलें कि बीते दिनों बारिश और बर्फबारी होने के बाद ठंड में इजाफा हो गया है। वहीं बर्फबारी के बाद सैलानी बड़ी तादाद में हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं, जिससे स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं। वहीं बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं मौसम विभाग की चेतावनी सच साबित होती है तो परेशानियां और बढ़ सकती हैं।