रुद्रपुरः किच्छा विधायक बेहड़ के पुत्र पर आपराधिक षड्यंत्र रचने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज
रुद्रपुर। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के पुत्र सौरभ बेहड़ पर पुलिस ने आपराधिक षड्यंत्र रचने की रचना में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक 18 जनवरी की रात विधायक बेहड़ के पुत्र सौरभ पर आवास विकास क्षेत्र में जान लेवा हमला हुआ था। पुलिस ने मामले में गंभीरता से जांच शुरू की थी और 21 जनवरी की देर रात पुलिस ने सिडकुल रोड नई बस्ती के पास बिना नंबर की बाईक पर आ रहे तीन युवकों को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में बाईक सवार सवार युवकों ने अपना नाम निवासी बादशाह आदर्श कालोनी, वंश घासमंडी रुद्रपुर और दीपक सिंह नारायण कालोनी ट्रांजिट कैंप बताया था। एक से तमंचा व एक से चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों से सख्ती से पूछताछ की तो तीनों ने इंदर नारंग के मामले में बताया। पुलिस ने इंदर को पकड़ा तो पूरी घटना से सनसनीखेज पर्दाफाश हुआ। उसका कहना था कि सौरभ ने उसे मिलने को अपने घर बुलाया और बताया उसका पत्नी से विवाद हो गया है। इसके लिए सौरभ अपने पर हमला करा कर सहानुभूति लेना चाहता है। पुलिस का कहना था कि सौरभ बेहड़ ने आपराधिक षड्यंत्र रचा। इसके लिए सौरभ बेहड़ का नाम एफआईआर में शामिल किया गया है। बता दें कि पुलिस ने सौरभ बेहड़ को तीन दिन पहले चौकी बुलाकर पूछताछ की थी।