• Home
  • News
  • Uttarakhand: Politics heats up again in Rudrapur over the viral audio incident! Congress leader Meena Sharma stages protest, files case against former MLA Thukral

उत्तराखण्डः रुद्रपुर में वायरल ऑडियो मामले को लेकर फिर गरमाई सियासत! कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा धरने पर बैठीं, पूर्व विधायक ठुकराल के खिलाफ मुकदमा दर्ज

  • Awaaz Desk
  • January 27, 2026 10:01 AM
Uttarakhand: Politics heats up again in Rudrapur over the viral audio incident! Congress leader Meena Sharma stages protest, files case against former MLA Thukral

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां आज मंगलवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। ये कार्रवाई पुलिस ने कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा के आरोपों पर की है। वहीं आज पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा कई महिलाओं के साथ कोतवाली पहुंची और धरना दिया। उनका कहना है कि एक साल पहले सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें पूर्व विधायक ठुकराल की आवाज है। वायरल ऑडियो में ठुकराल उनकी सामाजिक और राजनीतिक प्रतिष्ठा को धूमिल करते हुए सुने गए। इसके अलावा चरित्र पर लांछन लगाया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत एक साल पहले पुलिस से की गई। महिला आयोग में भी मामला पहुंचा, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। मीना का कहना है कि ऑडियो एआई या डीपफेक से बना है तो उसकी भी पुलिस को जांच करनी चाहिए। इधर मीना शर्मा के धरने के बाद पुलिस ने उनकी तहरीर पर राजकुमार ठुकराल पर धमकी और लज्जा भंग करने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इससे पहले कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेंगी। मीना शर्मा कोतवाली में एसडीएम के सामने फफक-फफक कर रोईं। मौके पर पहुंचे एसडीएम मनीष बिष्ट, कोतवाल मनोज रतूड़ी, सीओ प्रशान्त कुमार ने उनसे वार्ता की। एसडीएम ने कार्रवाई का भरोसा देकर उनका धरना समाप्त कराया। 


संबंधित आलेख: