60 के हुए किंग खान!:मन्नत’ के बाहर उमड़ी हजारों की भीड़, दुनिया भर से फैंस ने दी बधाई
नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया के बादशाह ‘शाहरूख खान’ आज 60 साल के हो गए हैं। देशभर में उनके प्रंशसक धूमधाम से उनका जन्मदिन मना रहे हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें बधाई दे रहे हैं। सिर्फ प्रशंसक ही नहीं, बादशाह के 60वें जन्मदिन पर इंडस्ट्री के तमाम सितारे, बिजनेस, खेल व राजनीति जगत के दिग्गज भी बधाई दे रहे हैं। इस दौरान काजोल, अक्षय कुमार, फराह खान, करण जौहर, गुलशन ग्रोवर, आदित्य पंचोली, गौतम गंभीर, विवेक ओबेरॉय और रितेश देशमुख सहित तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग सिर्फ देश में ही नहीं, विदेशों में भी है। वह बेशुमार दौलत और फेम के मालिक हैं। लेकिन, क्या आप शाहरुख खान के उस डर के बारे में जानते हैं, जिसके साथ सुपरस्टार हर सुबह उठते हैं। शाहरुख खान ने खुद इसका खुलासा किया था। शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘माय नेम इज खान’ की शूटिंग के दौरान ‘लिविंग विद ए सुपरस्टार एसआरके एपिसोड 2’ के साथ बातचीत में खुलासा किया था कि उन्हें इस बात से डर लगता है कि वह एक सुबह उठेंगे और उनके पास देने के लिए कुछ नहीं होगा। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि मुझे इस बात का डर है कि एक सुबह मैं उठूंगा और मेरे पास देने के लिए कुछ नहीं होगा, क्योंकि मैंने बहुत सारे रास्ते छोड़ दिए हैं। क्या होगा, जब मुझमें उत्साह की कमी हो जाएगी और मैं बोरिंग काम करने लगूंगा। मुझे डर लगता है कि मैं जब रोऊंगा तब मेरे साथ कोई नहीं रोएगा। और ये एक सुबह होगा और लोग कहेंगे, वो बहुत अच्छा एक्टर था।
शाहरूख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म ‘डंकी’ थी, जो 2023 में रिलीज हुई थी। इसी साल रिलीज हुई ‘जवान’ और ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी। पठान ने जहां दुनियाभर में 1050.30 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं जवान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1,14.32 करोड़ रुपये रहा। भारत में इस फिल्म ने 761.98 करोड़ की कमाई की थी। अब शाहरुख के बर्थडे पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ का भी ऐलान कर दिया गया है, जिसमें उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। वहीं दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।