• Home
  • News
  • Kismat Connection: The fate of the auto rickshaw driver changed overnight! Lottery worth Rs 25 crore on five hundred tickets, read full news in the link

किस्मत कनेक्शनः रातों-रात बदला ऑटो रिक्शा चालक का भाग्य! पांच सौ के टिकट पर लगी 25 करोड़ रुपए की लॉटरी, लिंक में पढ़ें पूरी खबर

  • Awaaz Desk
  • September 19, 2022 07:09 AM
Kismat Connection: The fate of the auto rickshaw driver changed overnight! Lottery worth Rs 25 crore on five hundred tickets, read full news in the link

कहते हैं भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। कुछ ऐसा ही हुआ केरल के एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर के साथ। रातों-रात ऑटोरिक्शा ड्राइवर की किस्मत चमक गई। बताया जा रहा है कि ओणम बंपर लॉटरी में उसकी 25 करोड़ रुपए की लॉटरी लगी है। तिरुवनंतपुरम के श्रीवरहम के रहने वाले अनूप ने शनिवार रात को इस लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिसके नतीजे रविवार को घोषित किए गए। टैक्स कटने के बाद अनूप को 15.75 करोड़ रुपए मिलेंगे।

30 साल के अनूप ऑटोरिक्शा चलाने से पहले एक होटल में शेफ के तौर पर काम करते थे और दोबारा चेफ का काम करने के लिए मलेशिया जाने की तैयारी में थे। मलेशिया जाने के लिए उनका बैंक लोन भी सैंक्शन हो गया था। इसके बाद उन्होंने 500 रुपए में लॉटरी का टिकट खरीदा, जिस पर उनकी बंपर लॉटरी निकली।

इस साल का बंपर इनाम केरल के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा इनाम है। पहले इनाम में 25 करोड़, दूसरे में 5 करोड़ और तीसरे इनाम के तौर पर 10 लोगों को 1-1 करोड़ रुपए दिए गए। टिकट बेचने वाले एजेट को भी लॉटरी के इनाम में से कमीशन दिया जाएगा। इस साल केरल में 67 लाख ओणम बंपर लॉटरी टिकट प्रिंट किए गए थे, जिनमें से तकरीबन सभी बिक भी गए।


संबंधित आलेख: