• Home
  • News
  • Nainital: Ayushman health camp organized in Bhumka village of Okhalkanda! Health check up done to villagers, free medicines distributed

नैनीतालः ओखलकांड़ा के भुमका गांव में लगा आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर! ग्रामीणों का किया स्वास्थ्य परीक्षण, बांटी गई निशुल्क दवाईयां

  • Awaaz Desk
  • January 11, 2025 08:01 AM
Nainital: Ayushman health camp organized in Bhumka village of Okhalkanda! Health check up done to villagers, free medicines distributed

नैनीताल। नैनीताल के ओखलकांड़ा ब्लाक के ग्राम भुमका में आज शनिवार को आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शिविर में पहुंचे ग्रामीणों को विभिन्न जानकारियां देने के साथ ही उनके स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया गया। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) विनीता वर्मा, एएनएम नीता आर्य, एफआई रमेश चंद्र तिवारी एवं आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस मौके पर टीम द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण जैसे बीपी, शुगर, और अन्य नियमित स्वास्थ्य संबंधी जांच किए गए। स्वास्थ्य शिविर में 42 लोगों ने भाग लिया, जिसमें जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दर्वाइयां वितरित की गईं और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।


संबंधित आलेख: