• Home
  • News
  • Nainital: Betalghat firing incident! Hemant Bloti reached the High Court demanding cancellation of FIR, got interim relief

नैनीतालः बेतालघाट गोलीकाण्ड! एफआईआर निरस्त करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट पहुंचे हेमंत ब्लोटी, मिली अंतरिम राहत

  • Awaaz Desk
  • September 15, 2025 12:09 PM
Nainital: Betalghat firing incident! Hemant Bloti reached the High Court demanding cancellation of FIR, got interim relief

नैनीताल। नैनीताल हाईकोर्ट में 14 अगस्त को बेटालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुए गोलीकांड में पुलिस द्वारा हेमंत ब्लोटी के खिलाफ दर्ज एफआईआर को निरस्त किए जाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने हेमंत ब्लोटी को अंतरिम राहत देते हुए फिलहाल उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के साथ ही राज्य सरकार से जवाब पेश करने को कहा है। बता दें कि हेमंत ब्लोटी ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा है कि बेतालघाट में 14 अगस्त को ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के दौरान दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी, जिसमें वह घायल हो गया। जिसमें नैनीताल पुलिस द्वारा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें बेवजह फंसाया जा रहा है, जबकि पुलिस के पास उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नही है। याचिका में कोर्ट से उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को निरस्त करने की प्रार्थना की गई है।


संबंधित आलेख: