• Home
  • News
  • Fearless criminals in Haridwar! Chain snatched from woman in broad daylight, questions raised on police security arrangements

हरिद्वार में बदमाशों की बेखौफी! दिनदहाड़े महिला से झपटी चेन, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

  • Awaaz Desk
  • September 14, 2025 11:09 AM
Fearless criminals in Haridwar! Chain snatched from woman in broad daylight, questions raised on police security arrangements

हरिद्वार। हरिद्वार में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं, कि अब वह दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला शिवालिक नगर से सामने आया है, यहां एक पॉश कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से बाइक सवार बदमाशों ने चेन झपट ली। महिला ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए। लेकिन यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार घटना शिवालिक नगर के लीलावती हॉस्पिटल के पास की है। पुलिस ने एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर दावा किया था कि शहर में गश्त बढ़ाई गई है और लोग बेफिक्र होकर मॉर्निंग वॉक कर सकते हैं। ऐसे में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई वारदात से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। घटना को लेकर जहां लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है, वहीं इस वारदात से लोगों में भय का माहौल भी बना हुआ है। 


संबंधित आलेख: