• Home
  • News
  • Sensational: The miscreant who fired at the inspector in Haridwar shot himself dead, the accused was hiding in Dehradun

सनसनीखेजः हरिद्वार में दरोगा पर फायरिंग करने वाले बदमाश ने खुद को मारी गोली! मौत, देहरादून में छिपा था आरोपी

  • Awaaz Desk
  • September 14, 2025 11:09 AM
Sensational: The miscreant who fired at the inspector in Haridwar shot himself dead, the accused was hiding in Dehradun

देहरादून। देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां शनिवार को हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे के पास हरियाणा पुलिस के दरोगा को गोली मार कर फरार हुए आरोपी ने आज रविवार को घेराबंदी के दौरान खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी देहरादून के लक्ष्मण चौक के पास अपने एक परिचित अधिवक्ता के यहां ठहरा हुआ था। पुलिस पहुंची तो उसने गोली चला दी। बता दें कि शनिवार को हरियाणा के जींद जिले से बदमाश को पकड़ने हरिद्वार आई पुलिस टीम के एक दरोगा को आरोपी ने गोली मार दी थी। गोली दरोगा के पेट और कोहनी में लगी जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। घायल दरोगा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स रेफर कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार हरियाणा के जींद जिले के उप निरीक्षक सुरेंद्र अपनी टीम के साथ वहां के एसपी को धमकी देने के मामले में फरार चल रहे एक बदमाश की तलाश में हरिद्वार पहुंचे थे। पुलिस को बदमाश की लोकेशन रोडवेज बस अड्डे और रेलवे स्टेशन के आसपास मिली थी। दरोगा सुरेंद्र जब बस अड्डे के पास उसकी तलाश कर रहे थे तभी उनकी नजर बदमाश पर पड़ी। जैसे ही दरोगा उसकी तरफ बढ़े आरोपी वहां से भागने लगा। दरोगा सुरेंद्र ने कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया। इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई हुई और वे जमीन पर गिर गए। तभी बदमाश ने पिस्तौल निकालकर दरोगा पर गोली चला दी। गोली लगने से सुरेंद्र लहूलुहान हो गए और बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। जिसके बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। 


संबंधित आलेख: