रामनगर में पर्यटक की दबंगई! खुलेआम लहराया रिवाल्वर, ग्रामीणों ने पकड़कर सिखाया सबक

रामनगर। रामनगर के ढिकुली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक पर्यटक ने ग्रामीणों पर रिवाल्वर तान दी। इस घटना से लोग दहशत में आ गए। हांलाकि ग्रामीणों ने पर्यटक को मौके पर ही पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई लगा दी। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि पर्यटक ने नाबालिग लड़कियों को जबरन अपना नंबर देने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक आरोपी पर्यटक मुरादाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है। जो एक रिसॉर्ट में ठहरा हुआ था। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी रिसॉर्ट से बाहर निकलकर पास की एक दुकान पर सामान लेने गया। जहां उसने सामान लिया, लेकिन भुगतान नहीं किया। आरोप है कि इस दौरान पास में खड़ी नाबालिग लड़कियों को जबरन अपना मोबाइल नंबर देने की कोशिश की, जिसका परिजनों ने विरोध किया तो आरोपी ने रिवाल्वर निकालकर दुकानदार और आसपास मौजूद लोगों पर तानना शुरू कर दिया। जिससे मौके पर लोग दहशत में आ गए। रिवाल्वर दिखाने के बाद आरोपी ने रिसॉर्ट की तरफ भागने का प्रयास किया। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। उधर घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।