नैनीतालः गृहमंत्री शाह के बयान पर मचा घमासान! नैनीताल में कांग्रेसियों का जोरदार प्रदर्शन, फूंका पुतला
नैनीताल। बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान को लेकर देशभर में सियासत गरमाई हुई है। इसको लेकर उत्तराखण्ड में भी खासी हलचल देखने को मिल रही है। उत्तराखण्ड में कांग्रेस द्वारा लगातार भाजपा पर हमला बोला जा रहा है। आज राजधानी देहरादून समेत प्रदेशभर में कई जगहों पर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर गृहमंत्री शाह के खिलाफ नारेबाजी की। इसी कड़ी में नैनीताल में जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपाई सत्ता के नशे में चूर हैं। कहा कि सदन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारत के संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर अशोभनीय टिप्पणी की गई। जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पूरी तरह मौन रहे। जो दलितों के प्रति भाजपा के चरित्र को दर्शाता है। कहा कि बाबासाहंब पर की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री को देश से माफी मांगनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।