• Home
  • News
  • Shooting incident revealed: The person who opened fire on the girl arrested! Couldn't tolerate infidelity, planned to kill girlfriend and her new boyfriend

गोलीकाण्ड का खुलासाः युवती पर फायर झोंकने वाला गिरफ्तार! बर्दाश्त नहीं कर पाया बेवफाई, प्रेमिका और उसके नए प्रेमी को मारने का बनाया था प्लान

  • Awaaz Desk
  • December 20, 2024 06:12 AM
Shooting incident revealed: The person who opened fire on the girl arrested! Couldn't tolerate infidelity, planned to kill girlfriend and her new boyfriend

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर युवती को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि वह प्रेमिका की बेवफाई से आहत था, इसीलिए उसने युवती और उसके नए प्रेमी को जान से मारने की योजना बनाई थी। पुलिस के मुताबिक प्रेमिका को गोली मारने के बाद आरोपी हरिद्वार में युवती के नए प्रेमी को भी गोली मारने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही हरिद्वार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मंगलवार 17 दिसंबर रात को हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में युवती को उसी के कमरे में गोली मारने की सूचना मिली थी। गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वारदात की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल खुद मौके पर पहुंचे थे और प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को निर्देश दिए। इस मामले में युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर दी थी। उन्होंने अपनी बेटी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का आरोप उसके कथित प्रेमी अतुल पर लगाया था। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी व श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में गठित की गई। इसके साथ ही पुलिस ने अपना मुखबीर तंत्र भी सक्रिय किया और आरोपी के बारे में कुछ और जानकारी भी जुटाई। उन्हीं तमाम जानकारियों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को आईटीसी कंपनी के पीछे नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस को 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस भी मिला है। 

प्यार में बेवफाई मिलने पर बनाया प्लान
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो युवती से प्रेम करता था, लेकिन कुछ समय से युवती का अपने सुपरवाइजर के साथ अफेयर चल रहा था। इस वजह से युवती ने आरोपी से दूरी बनानी शुरू कर दी थी। ब्रेकअप और सुपरवाइजर के साथ युवती के रिश्ते से आहत होकर आरोपी ने दोनों को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। वारदात के दिन जब सुपरवाइजर घर पर नहीं मिला, तो उसने सीधे युवती के कमरे में जाकर उसे गोली मार दी। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि वारदात वाले दिन आरोपी ने सबसे पहले कंपनी और सुपरवाइजर के घर की रैकी की थी, लेकिन वो वहां नहीं मिला। उसे शक था कि सुपरवाइजर युवती के कमरे में होगा। इसीलिए आरोपी भी युवती के कमरे में चला गया, लेकिन वहां युवती अकेली थी, जहां उसने युवती को सीधे गोली मार दी। इसके बाद वो सुपरवाइजर को मारने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


संबंधित आलेख: