• Home
  • News
  • Uttarakhand: Donation box and idols tampered with in Bhukunt Bhairav ​​temple located in Kedarnath Dham! Video went viral on social media

उत्तराखण्डः केदारनाथ धाम स्थित भुकुंट भैरव मंदिर में दानपात्र और मूर्तियों से छेड़छाड़! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

  • Awaaz Desk
  • December 18, 2024 05:12 AM
Uttarakhand: Donation box and idols tampered with in Bhukunt Bhairav ​​temple located in Kedarnath Dham! Video went viral on social media

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम स्थित भुकुंट भैरव मंदिर में मूर्तियों और दानपात्र से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इसको लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। तीर्थ पुरोहित अंकुर शुक्ला ने बताया कि यह वीडियो भुकुंट भैरवनाथ मंदिर की है, जो केदारनाथ धाम के रक्षक हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक मजदूर व्यक्ति भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में जाकर मूर्तियों के साथ छेड़खानी कर रहा है और मंदिर प्रांगण में जूते लेकर जा रखा है और वह जूते मूर्ति पर भी स्पर्श हो रहे हैं, जो की इस वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है। हांलाकि वायरल वीडियो में जो व्यक्ति है, वह कौन है और वहां कैसे पहुंचा? इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं इस संबंध में केदारनाथ विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यधिकारी योगेंद्र सिंह को भी अवगत करा दिया है। इधर पंच पंडा समिति के अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने शीतकाल में केदारनाथ में किसी भी प्रकार की गतिविधि पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की है। श्रीकेदारनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव योगेंद्र सिंह ने कहा कि उक्त व्यक्ति की पहचान मजदूर के रूप में हुई है। इस संबंध में कार्रवाई के लिए बीकेटीसी के सीईओ और पुलिस को अवगत करा दिया गया है।


संबंधित आलेख: