नैनीतालः डीएसबी परिसर में पीएचडी प्रवेश के लिए हुई काउंसलिंग
नैनीताल। डीएसबी परिसर में आज पीएचडी के प्रवेश हेतु काउंसलिंग की गई। इस दौरान 22 विषयों में काउंसलिंग हुई तथा शोधार्थियों ने प्रवेश लिए। इस दौरान निदेशक प्रो. नन्द गोपाल साहू, डॉ. महेश आर्य, डॉ. मनीषा त्रिपाठी, डॉ. मोहन लाल, डॉ. अनिता कुमारी, डॉ. दीपक कुमार ने शोधार्थियों को आवश्यक जानकारी दी। इस मौके पर सभी विभागों के विभागाध्यक्षों ने सहयोग किया। इस दौरान प्रो. संजय पंत, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. सूची बिष्ट, रमेश जोशी, दीपक देव, कुंदन, जगदीश कपकोटी सहित नए विद्यार्थी उपस्थित रहे।